नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- Goa Night Club Fire: गोवा के अरपोरा क्षेत्र में नाइट क्लब में हुए गंभीर अग्निकांड के मामले में दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके से एक गिरफ्तारी हुई है। गोवा नाइट क्लब फायर मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है। गोवा पुलिस आरोपी भरत को गोवा लेकर गई है। भरत उस नाइट क्लब का मैनेजर बताया जा रहा है। गोवा भीषण अग्निकांड में 25 लोग जिंदा जल गए। भरत के पड़ोसियों ने हैरानी जताई कि उन्हें अंदाजा नहीं कि उसका गोवा से कोई लिंक है, क्योंकि वे करीब 15 साल से हमारे पड़ोसी हैं। पड़ोसियों से जब भरत को लेकर सवाल किए गए, तो उन्होंने हैरानी जताई कि गोवा अग्निकांड से उसका लिंक है। एएनआई से बातचीत में उनका कहना था कि वह लगभग 15 साल से हमारे पड़ोसी हैं। आदमी बहुत अच्छा है। हमेशा प्यार से ही बातें करता था। हमें कुछ नहीं पता। गोवा के बारे में भी कोई...