मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- गोरौल,हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड की लोदीपुर पंचायत के आदमपुर गांव से गोढिया जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण दो चक्का एवं चारपहिया वाहनों का आवागमन ठप हो गया। यह सड़क एनएच 22 के अलावा बेलवर सतपुड़ा होते हुए भगवानपुर प्रखंड को जोड़ती है। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से प्राथमिक विद्यालय आदमपुर, मध्य विद्यालय आदमपुर एवं मध्य विद्यालय लोदीपुर के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण डॉ. प्रशांत सौरभ, देव कुमार चौरसिया, नथुनी पासवान, अजय चौरसिया, अनिल पांडेय, मोहन पासवान, अखिलेश चौरसिया, सोनू पासवान, रवींद्र पासवान, सुनीता देवी, सुबोध पांडे ने बताया कि इसकी शिकायत विधायक एवं अधिकारियों से की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...