औरैया, दिसम्बर 17 -- अजीतमल, संवाददाता। तहसील अजीतमल क्षेत्र के ग्राम आदमपुर में पट्टे की भूमि के सामने जबरन घूरा डाले जाने का मामला सामने आया है। गांव निवासी सुरेश सिंह ने उपजिलाधिकारी अजीतमल को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विपक्षीगण उनके मकान के सामने लगातार गंदगी डाल रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि तहसीलदार द्वारा पूर्व में निरीक्षण कर घूरा हटाने के निर्देश दिए गए थे, इसके बावजूद आरोपित अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मकान के सामने गंदगी से बदबू और संक्रमण का खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने घूरा हटवाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...