भागलपुर, जून 10 -- भागलपुर। एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के भागलपुर चैप्टर द्वारा मनाए जा रहे सर्जिकल वीक के तहत मंगलवार को आदमपुर स्थित एक निजी अस्पताल में निशुल्क सर्जिकल शिविर का आयोजन किया गया। सुबह आठ बजे से आयोजित इस शिविर में दोपहर 12 बजे तक 43 मरीजों के सेहत की जांच की जा चुकी थी। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह जेएलएनएमसीएच के सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सीएम सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय कुमार, एसोसिएशन के सचिव डॉ. अभिषेक कुमार आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...