अमरोहा, अक्टूबर 4 -- ढवारसी, संवाददाता। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर ढोला निवासी विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। बीती 16 अप्रैल को उसकी शादी हुई थी। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मौके पर हंगामा किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की वजह से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव मुबारिजपुर निवासी 19 वर्षीया प्रेमवती की शादी बीती 16 अप्रैल को क्षेत्र के गांव शहबाजपुर ढोला निवासी हंसराज खड़गवंशी से हुई थी। गुरुवार को प्रेमवती दशहरा मेला देखने गई थी। शुक्रवार सुबह पति हंसराज ने उससे धान झाड़ने के लिए खेत पर चलने को कहा। खाना बनाने की बात कहते हुए प्रेमवती घर पर रुक गई। दोपहर में पति घर आया तो प्रेमवती...