अमरोहा, अगस्त 27 -- रहरा। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव खरपड़ी निवासी 48 वर्षीय ब्रह्मराज सिंह पुत्र मोहन सिंह की तबीयत मंगलवार शाम अचानक बिगड़ गई। उन्हें परिजनों ने गंवा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से संभल रेफर कर दिया गया। संभल में उपचार के बाद भी कोई फायदा नहीं मिला तो परिजन उन्हें दिल्ली के बड़े अस्पताल के लिए लेकर चले। देर शाम बीच रास्ते में ब्रह्मराज सिंह की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। मौत की वजह हार्ट अटैक माना जा रहा है। उनके परिवार में चार बच्चे व पत्नी जगवती का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। वह खेती किसानी कर परिवार की गुजर बसर कर रहे थे। पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...