नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- पंकज चतुर्वेदी,वरिष्ठ पत्रकार उत्तर प्रदेश के कैसरगंज में भेड़ियों के आतंक से लोग डरे-सहमे हुए हैं। बीते 27 सितंबर को वन विभाग ने घोषणा की कि उत्पात मचाने वाले भेड़िये मार गिराए गए हैं और 28 सितंबर की रात ही कैसरगंज के मझारा तौकली में खेत की रखवाली कर रहे 80 साल के खेदन और उनकी पत्नी के शव मिले। शवों के पास भेड़ियों के पदचिह्न पाए गए। मझारा तौकली में बीते 25 दिनों में ऐसे 24 लोग सामने आए हैं, जिन पर भेड़ियों ने हमला किया। पिछले साल 11 लोग आदमखोर भेड़ियों के शिकार बने थे और करीब 50 घायल हुए थे। जब बरसात के बादल छंटने वाले होते हैं, तब घने जंगलों और सरयू या घाघरा व उसकी सहायक नदियों राप्ती, गेरुवा, कोदियाला से समृद्ध बहराइच के गांव-गांव से भेड़ियों की दहशत की खबरें आने लगती हैं। जिले के कैसरगंज इलाके में लाखों रुपये ...