बस्ती, जुलाई 1 -- बस्ती। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के टेढ़ीकुईया के सीवान में आम बीनने गई एक बालिका को कुत्तों के झुंड ने नोंच कर मार डाला था। दिल दहलाने वाली इस वारदात के सामने आने के बाद थाना प्रभारी सोनहा मोतीचंद राजभर ने वन विभाग को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि सोनहा क्षेत्र के टेढ़ीकुईया और परसा कुतुब गांव में जंगली कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है। आदमखोर हो चुके इन कुत्तों को पकड़वाया जाना बेहद जरूरी है। जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। पत्र में बताया है कि रविवार की सुबह गांव में कुत्तों के झुंड ने एक सात वर्षीय बालक को काटकर घायल कर दिया। उसके साथ मौजूद बाबा के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हुए और किसी तरह से मासूम को बचाकर इलाज के लिए सीएचसी भानपुर ले गए। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पूछताछ में इस तरह के क...