मोतिहारी, जून 12 -- मधुबन,निसं। मधुबन प्रखंड की तालीमपुर पंचायत की मुखिया ममता कुमारी के पुत्र आदत्यि कुमार ने बीएचयू द्वारा आयोजित सेंट्रल हिंदू स्कूल की 9 वीं की नामांकन प्रवेश परीक्षा क्रैक कर मधुबन सहित जिले का नाम रौशन किया है। उसके पिता प्रेम कुमार ने बताया कि 100 अंकों की परीक्षा में उसे 89 अंक मिले हैं। वह मधुबन के उ.मध्य वद्यिालय बांकी टीकम का छात्र है। उसने स्कूल के शक्षिकों व मोबाइल ऐप के सहयोग से परीक्षा की तैयारी की थी। बताया कि प्रत्येक वर्ष सीएचएस के कक्षा 9 में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नामांकन परीक्षा होती है। इसमें 100 बच्चों का चयन नामांकन के लिए होता है। इस वर्ष नामांकन के लिए हुई परीक्षा में देश के करीब दो लाख बच्चों ने भाग लिया था। उसकी सफलता पर वद्यिालय के एचएम हरेन्द्र भगत,दीपक कुमार पांडेय,उमेश कुमार,रमेश द...