कोलकाता, जून 30 -- कोलकाता के एक लॉ कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा से कथित गैंगरेप मामले का मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा आदतन अपराधी है। इसका खुलासा कोलकाता के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने किया है। अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ कम से कम पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या की कोशिश, यौन उत्पीड़न और जबरन वसूली के मामले भी शामिल हैं। मौजूदा मामले की जांच कर रहे नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) के अधिकारियों ने यह भी पाया कि तीन आरोपियों - मोनोजीत मिश्रा, प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद का कॉलेज की छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने, उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करकने का भी इतिहास रहा है। अधिकारी ने बताया कि मोनोजीत के अपराधों का सिलसिला करीब 12 साल पहले 2013 में शुरू हुआ था, जब उसने उसी लॉ कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने के एक साल बाद ही कथित तौर पर एक साथी छात्र के...