मथुरा, जून 17 -- बरसाना पुलिस ने युवक को आत्महत्या करने के लिये प्रेरित करने के आरोप में वांछित दोस्त व प्रेमिका को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ कर चालान किया है। बताते चलें कि दो दिन पूर्व बरसाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर संकेत के मध्य खेतों में अज्ञात युवक का शव मिला था। इसकी शिनाख्त हरियाणा के तावड़ू नूंह हरियाणा निवासी अमन के रूप में हुई थी। इसकी पीएम रिपोर्ट में फंदा लगाकर आत्महत्या करना आया। थाना प्रभारी निरीक्षक बरसाना राजकमल बालियान ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले की गहनता से जांच शुरू की तो जांच में पाया कि मृतक युवक के प्रेम सम्बंध गांव की युवती थे। अमन व उसका दोस्त युवती को गांव से बाइक पर बैठाकर भागकर ले आए। रात करीब 12 बजे संकेत गाजीपुर के मध्य बाइक खराब होने से तीनों में युवती को ठहराने को लेकर आपस में झगड़ा होने लगा कि ...