मऊ, नवम्बर 8 -- मऊ, संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आत्महत्या करने वाले विवेक राय के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी दादर एक्सप्रेस के अंदर से 30 अक्टूबर को विवेक राय का शव मिला था। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई थी। मृतक के परिजनों ने विवेक राय के साथ मारपीट का आरोप लगाया था। जांच के दौरान एक वीडियो सामने आया था। थाना सरायलखंसी पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों अजीत राय और अमित राय को मारपीट और आत्म हत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...