अमरोहा, अप्रैल 21 -- शर्मा देवी इंटर कॉलेज में राष्ट्र सेविका समिति की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समिति की केंद्रीय अधिकारी शारदा पांडेय उपस्थित रहीं। शारदा ने सभी महिला सदस्यों का परिचय लिया और समिति से जुड़ने पर उनके विचार जाने। शारदा ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्र सेविका समिति बहिनों को मानसिक, शारीरिक व आत्मिक मजबूती प्रदान करती है, आत्म सुधार के लिए प्रेरित करती हुई राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करती है। उन्होंने समिति को और अधिक व्यापक करने पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में समिति की हर बहिन को सक्रिय होकर मातृशक्ति को जागृत व संगठित कीआवश्यकता है। साथ ही उन्होंने बहिनों से संगठन का विस्तार करने व मजबूती प्रदान करने का आग्रह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभल विभाग कार्यवाहिका सरोज बाला ने की। कार...