चतरा, अक्टूबर 17 -- चतरा, संवाददाता। इन नक्सलियों का इतिहास नृशंस वारदातों से भरा है। दोनों ही नक्सली 25 मई 2024 को पंकज बिरहोर और उनके पिता बिफा बिरहोर की गोली मारकर और पत्थर से कुचलकर की गई हत्या के प्रमुख आरोपियों में शामिल थे। इसके अलावा, कुलदीप गंझू 07 फरवरी 2024 को अफीम विनष्टीकरण से लौट रहे पुलिस जवानों पर घात लगाकर हमला करने की घटना में भी वांछित था, जिसमें दो पुलिस जवान शहीद हुए थे। रोहनी और कुलदीप दोनों ही कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा और सिकिदाग के जंगलों में पुलिस के साथ हुई कई मुठभेड़ों में भी शामिल रहे थे। पुलिस की दबिश और 'नई दिशा' नीति का असर चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि चतरा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लगातार अभियान और बढ़ती दबिश के साथ-साथ, झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति "नई दिशा" के व्यापक प्रचार-प्र...