मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- स्टेशन रोड स्थित आर्य समाज मुरादाबाद पर रविवार को साप्ताहिक यज्ञ व सत्संग का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंडित वीरेंद्र आर्य ने दीपेंद्र आर्य की यजमानी में वैदिक रीति से यज्ञ संपन्न कराया। इसके बाद मथुरा प्रसाद आर्य ने ईश्वरीय भक्ति भजन प्रस्तुत किया व डा. राममुनि ने महर्षि दयानंद सरस्वती के अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश का पाठ किया। इस दौरान आर्य विद्वान वानप्रस्थी कपिल मुनि ने मोक्ष में जाने के लिए साधना रुपी तप का बड़ा महत्व है। कोई आग में खड़ा होता है ,कोई बर्फ़ पर खड़ा होता है कोई तेज धूप में खड़ा होता है तो कोई एक पैर से खड़ा होकर साधना करता है। यज्ञ और नियमों में रहकर मन और इन्द्रियों को संयमित करके राग द्वेष से दूर रहना, अधिक खुशी में, अधिक उत्साह में और अधिक दुख में और अधिक कष्टों में, कुछ पाने लेने या खो जाने ...