मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर अटाली में दशलक्षण पर्व के प्रथम दिवस उत्तम क्षमा के रूप में मनाया। जिसमें झंडा रोहण कर भगवान का अभिषेक एंव विश्व शांति के लिए शांति धारा की। शांति धारा का सौभाग्य राकेश जैन, प्रमोद जैन, संजय जैन को प्राप्त हुआ। तत्दश्चात भक्तों ने नित्य नियम पूजन दशलक्षण पूजन एवं रिद्धि सिद्धि भक्तांबर महामंडल विधान किया मंडल पर 48 श्रीफल अर्पित किए। प्रथम दिवस उत्तम क्षमा के रूप में भक्त मानते हैं। कहते हैं संसार में प्रत्येक मानव प्राणी के लिए क्षमा रुपी शास्त्र इतना आवश्यक है कि जिनके पास यह ज्ञान नहीं होता, वह मनुष्य संसार में अपने इष्ट कार्य की सिद्धि नहीं कर सकता। क्षमा यह आत्मा का धर्म है। मंदिर प्रांगण में राजेंद्र जैन, हेमचंद जैन, पुजारी मुकेश जैन, शुभम जैन, आदिति जैन इत्यादि भक्त मौज...