नई दिल्ली, जुलाई 30 -- खेल और राजनीति में प्रतिद्वंद्वियों के बीच जुबानी जंग आम बात है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के मामले में यह एक सामान्य राजनीतिक बहस भर नहीं है। एक मनोवैज्ञानिक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि ट्रंप समर्थक अधिक क्रूर, चालाक, खुदपरस्त और कम सहानुभूति रखने वाले होते हैं। अमेरिका में Journal of Research in Personality में प्रकाशित इस अध्ययन को The Daily Politicus ने रिपोर्ट किया है। यह अध्ययन दो बड़े सर्वेक्षणों पर आधारित है, जिसमें यह पाया गया कि जिन लोगों में मनोवैज्ञानिक रूप से 'हानिकारक प्रवृत्तियां' ज्यादा होती हैं - जैसे दूसरों के प्रति संवेदनहीनता, दूसरों के दर्द से आनंद लेना और दूसरों को नियंत्रित करने की प्रवृत्ति - वे ट्रंप के प्रति अधिक सकारात्मक रुख रखते हैं और ज्यादा कट्टरपंथी विचारों...