आगरा, अक्टूबर 7 -- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और स्नातक चुनाव को लेकर बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के साथ ही अन्य वक्ताओं ने सभी से स्वदेशी वस्तुएं अपनाकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। साथ ही स्नातक चुनाव में भी पूरी मेहनत के साथ जुटने का आह्वान किया। बैठक् का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्नातक चुनाव के क्षेत्रीय संयोजक देवेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने संयुक्त रूप से पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए सभी को हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी अभियान को लेकर जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा क़े जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए तैयार रहना है। जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने क...