भदोही, अक्टूबर 30 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को पुलिस लाइन मैदान से पद यात्रा निकाली जाएगी। इसमें शामिल लोग पुलिस लाइन मैदान से जिला पंचायत कार्यालय तक पैदल जाएंगे। परिषदीय स्कूल, इंटर कालेज, डिग्री कालेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में निबंध, भाषण एवं रंगोली-चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। डीएम शैलेश कुमार ने बतााय कि इस वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में याद किया जाता है। उनकी 150वीं जयंती पर पद यात्रा निकालने के साथ ही विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किए थे। उन...