आगरा, अक्टूबर 12 -- महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत जिला पुलिस एवं महिला बीट पुलिस अधिकारियों की टीमें जिले के विभिन्न थानों क्षेत्रों के स्कूल कॉलेजों एवं ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर महिलाओं, छात्राओं एवं युवतियों को उन्हें अधिकार के प्रति जागरूक किया। महिला सुरक्षा और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को बताया। जिले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत मिशन शक्ति टीमें महिलाओं, बालिकाओं को महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098,102, 108, 181, 112, 1076, 1930 की जानकारी दे रही हैं। उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताकर जागरूक किया जा रहा है। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। बा...