सिमडेगा, सितम्बर 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विहंगम योग संत समाज के द्वारा आयोजित स्वर्वेद संदेश यात्रा रविवार को जिला मुख्यालय पहुंची। विहंगम योग संत समाज के 102वें वार्षिकोत्सव समर्पण दीप आध्यात्म महोत्सव के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी तक हो रहे स्वर्वेद संदेश यात्रा का प्रिंस चौक में भव्य स्वागत किया गया। जिले के श्रद्धालुओ ने यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए नगर भवन तक लाया। मौके पर विशेष रूप से उपस्थित संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज का विहंगम योगियों के द्वारा जयघोष और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत करते हुए उनका आर्शिवाद लिया। बताया गया कि संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के मार्गदर्शन में विहंगम योग की साधना और स्ववेद ग्रंथ के दिव्य संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। संत समाज का मानना है कि जब हजारो साधक एक साथ बैठकर ध्यान करे...