रामगढ़, मई 31 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने रामगढ़ उपकारा में बंदियों से मुलाकात करते हुए उन्हें आत्म चिंतन करने और अपने जीवन में सुधार लाकर समाज में एक जिम्मेवार नागरिक के रूप में वापस लौटने की नसीहत दी। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर रामगढ़ के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार संजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को रामगढ़ उपकारा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार, प्रोबेशन ऑफीसर सिमरन कुमारी, प्रभारी कार्यपाल शंकर कुमार, लीगल और डिफेंस काउंसिल के चीफ सुजीत कुमार सिंह, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ रामजी, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के सहायक अभिनय कुमार और मोहन महतो भी उपस्थित थे। निर...