आगरा, नवम्बर 25 -- नदरई गेट स्थित स्टेट बैंक कॉलोनी में चल रहे ब्रह्माकुमारी का एंजिल हाउस सेवा केंद्र के सप्तम वर्ष पूरे होने पर वार्षिकोत्सोव धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशिका सरोज दीदी, वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका मीर दीदी, शांता, प्रीति दीदी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। एंजिल हाउस सेवा केंद्र पर बनाए गए वार्षिकोत्सव पर केक काटा गया गया। उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय निदेशिका बीके सरोज दीदी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि हमारे देश का हरेक नागरिक चरित्रवान बनेगा तभी भारत को विश्व गुरू की प्रतिष्ठा पुनः प्राप्त हो सकेगी और इस कार्य में ब्रह्माकुमारीज के सेवाकेंद्र अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। मीरा दीदी ने कहा कि यह केंद्र आत्मिक जागृति एवं चरित्र निर्माण का एक पावन केंद्र है जहां से समाज को निरंतर प्रेर...