प्रयागराज, सितम्बर 6 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राजयोग शिविर का उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मुख्य सेवा केंद्र सद्भभावना भवन में किया गया। मुख्य वक्ता काउंसलर प्रो. ईवी गिरीश ने कहा कि अध्यात्म का शाब्दिक अर्थ है आत्मा पर आधारित। आत्मा ही हमारी सत्य पहचान है, आज हम सभी दैहिक आधार पर अपनी बाहरी पहचान बनाए हुए हैं। नाम, रूप व्यवसाय, धन संपत्ति को पहचान बनाकर हम जीवन जीते हैं परंतु इससे जीवन में संतुष्टता एवं भरपूरता का अनुभव नहीं करते और हमेशा तनाव में जीते रहते हैं। कार्यक्रम में पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, महापौर गणेश चंद्र केसरवानी, महारानी चाय के डायरेक्टर प्रमोद बंसल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...