अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर ब्लाक के मीरपुर शेखपुर में डॉ शिव सहाय सदन में श्रीमद भागवत कथा जारी है। कथा के छठवें दिन कथा व्यास आचार्य शांतनु महाराज ने रासलीला का असल महत्व बताया। इसके पूर्व आयोजक डॉ उदय प्रताप सिंह और डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कथाव्यास समेत अतिथियों का स्वागत किया। कथा में आचार्य शांतनु महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण और गोपियों की रासलीला के बाबत बताया कि रासलीला आत्मा और परमात्मा के मिलन का नाम है। कहा कि रासलीला स्त्री और पुरुष का सामान्य मिलन नहीं है, वरन सम्पूर्ण समर्पण के भाव का नाम है। कहा कि रासलीला में गोपियां मात्र स्त्री नहीं हैं। गोपियां शरीर में मात्र परमात्मा भाव बचा है, ऐसे सभी शरीर गोपी जाती हैं। राधा के बारे में बताते हुए आचार्य ने कहा कि किशोरी को भगवान कृष्ण के अलावा जो सबसे ज...