गोपालगंज, अगस्त 31 -- मानदेय पुनरीक्षण, सेवा का नियमितीकरण और अधिमानता की कर रहे हैं मांग कहा कि उनकी मांगों पर नहीं हुआ ठोस निर्णय तो चरणबद्ध आंदोलन करेंग गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। आत्मा योजना के तहत कार्यरत प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधक ने शनिवार को काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया। बिहार आत्मा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कर्मियों ने मानदेय पुनरीक्षण, सेवा का नियमितीकरण और अधिमानता सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार से अविलंब कार्रवाई की अपील की। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक धर्मपाल ओझा ने कहा कि 2014 से संविदा पर कार्यरत आत्मा कर्मी किसान प्रशिक्षण, चौपाल, मेला, बीज वितरण, मृदा परीक्षण, पीएम सम्मान निधि, डीजल अनुदान और फसल सहायता योजना जैसे कार्यों का दायित्व निभा रहे हैं। बावजूद इसके, न तो इन्हें उच...