भागलपुर, मई 1 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता नप क्षत्र अंतर्गत आत्मा बाजार के व्यवसाई नप कार्यालय पहुंच नप सभापति राजकुमार गुड्डू एवं ईओ मृत्युंजय कुमार से मिलकर आवेदन दिए। दुकान का सरकारी दर पर किराया निर्धारित करने का मांग की। साथ ही सभी व्यवसायों ने सभी को ट्रेड लाइसेंस दिए जाने पर सभापति एवं ईओ के प्रति आभार व्यक्त किया। ईओ द्वारा इन व्यवसाईयों को दुकान का दर निर्धारण हेतु एसडीएम को आवेदन देने की सलाह दी गई।इधर सभापति ने बताया कि नप के सभी वार्डों में सुचारू रूप से जलापूर्ति हेतु नोडल पदाधिकारी के साथ टीम लगाए जाने की बात कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...