मैनपुरी, अक्टूबर 1 -- नगर के करहल रोड स्थित 1008 श्री महावीर जिनालय बिसातखाना में मेडिटेशन गुरु उपाध्याय विहसंतसागर की प्रेरणा से बुधवार को कर्मदहन विधान का आयोजन हुआ। दोपहर 12 बजे अजय जैन-रानू, जितेंद्र जैन-रितु, विजय जैन-रिंकी, शिवम जैन-सौम्या के संयोजकत्व में विधानाचार्य पं. कमल कुमार जैन शास्त्री ने श्रीजी का अभिषेक कराया। श्रीजी का अभिषेक करने का सौभाग्य अजय जैन, हितेंद्र, वीरेंद्र, शिवम, दीपक जैन, मोहित, शशांक जैन, हर्षित जैन, रमेश जैन को मिला तथा शांति धारा हितेंद्र, लक्ष्मीकांत जैन ने की। संगीतमय पूजन के साथ मुख्य कलश की स्थापना अजय जैन तथा माड़ने पर कलश स्थापना उषा जैन, अंजू जैन, रिया जैन, गुड्डू जैन, सुशीला जैन ने की। दीप प्रज्वलन महामंत्री नरेश चंद जैन, उमेश चंद्र एडवोकेट, डा. सौरभ जैन, प्रमोद जैन, प्रवीन जैन बबलू ने किया। इसी क...