सुल्तानपुर, जून 9 -- बल्दीराय संवादददाता। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन एक धार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि यह आत्मा की शुद्धि व परमात्मा से आत्मिक संबंध जोड़ने और जीवन के उद्देश्य की प्राप्ति का साधन है। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरे अयोध्या दूबे में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महोत्सव में पंडित राजकुमार शास्त्री ने व्यास गद्दी से कथा का उच्चारण करते हुए कहा कथा के तीसरे दिन पंडित शास्त्री ने भगवान की की गूढ़ व्याख्या करते हुए भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की महिमा का अद्भुत वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा मात्र एक धार्मिक आयोजन नहीं। यह आत्मा की शुद्धि, जीवन के उद्देश्य की प्राप्ति तथा परमात्मा से आत्मिक संबंध जोड़ने का श्रेष्ठ साधन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...