भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। डीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के शासी परिषद की बैठक हुई। जिसमें डीएओ प्रेम शंकर प्रसाद, उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक यूको बैंक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान और रेशम उद्योग विभाग के सहायक निदेशक ने भाग लिया। बैठक में उप परियोजना निदेशक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में संपादित कार्यक्रमों पर प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया। डीडीसी ने 24 फरवरी को हवाई अड्डा मैदान में आयोजित किसान सम्मान समारोह के संपादित कार्यक्रमों पर चर्चा की। उप परियोजना निदेशक ने ब...