कोडरमा, अगस्त 8 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित आत्मा कार्यालय, सतगावां में गुरुवार को खरीफ फसल को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में खरीफ मौसम की प्रमुख फसलों की उन्नत खेती, संभावित रोगों तथा उनके प्रभावी रोकथाम विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी बीसीओ अनिल श्रीवास्तव ने की। उन्होंने किसानों को खरीफ मौसम में बोई जाने वाली फसलों की वैज्ञानिक विधियों से खेती करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने खरीफ फसलों में लगने वाले प्रमुख रोगों एवं कीटों की पहचान और उनसे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बीटीएम अरविंद पांडेय, किसान मित्र राकेश रंजन, सुबोध कुमार सिंह, सुरेंद्र पांडेय, अनंत कुमार, महेंद्र कुमार, जयराम बिहारी, गोपी साव, पंकज कुमार तथा संजय पांडेय समेत अ...