देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। आत्मा योजना के अंतर्गत कार्यरत एटीएम, बीटीएम और कंप्यूटर प्रोग्रामरों ने सोमवार को वेतन विसंगतियों के खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने चेतावनी दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। आत्मा कर्मियों के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि सेवा प्रदाता कंपनियों द्वारा समय से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके चलते कर्मचारियों को बच्चों का नामांकन और शुल्क जमा करने में कठिनाई हो रही है। कई परिवार आर्थिक संकट के कगार पर पहुच गये हैं। ज्ञापन में कहा गया कि आत्मा योजना में वह वर्ष 2011-12 से कर्मचारी के रूप में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। योजना की गाइडलाइन के अनुसार उनके व...