अररिया, सितम्बर 2 -- जिला कृषि कार्यालय परिसर में बांह पर काली पट्टी बांधकर एकजुटता का दिया परिचय मानदेय पुनरीक्षण और सेवा नियमितीकरण समेत पांच सूत्री मांगों के समर्थन में आवाज की बुलंद अररिया, निज प्रतिनिधि मानदेय पुनरीक्षण और सेवा नियमितीकरण समेत अन्य मांगों के समर्थन में जिले भर के आत्मा कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधक बांह पर काली पट्टी बांधकर अपने दायित्वो का निर्वहन रहे हैं लेकिन मांगें पूरी नहीं होने कामकाज ठप कर हड़ताल पर जाने की मूड में दिख रहे हैं। सोमवार को जिला मुख्यालय समेत जिले के अलग-अलग इलाकों में कार्यरत प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधकों ने एकजुट होकर संघीय एकता का परिचय दिया। बिहार आत्मा स्टाफ एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार व ...