सहारनपुर, जुलाई 21 -- सहारनपुर देहरादून रोड स्थित जमालपुर में महाकालेश्वर महादेव मंदिर में चल रही शिव महापुराण कथा में शिव विवाह कथा सुनाते भी स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा प्रकृति और परमपुरुष का मिलन ही शिव विवाह है। आत्मा और परमात्मा का मिलन ही शिव विवाह है। महाकालेश्वर मंदिर शिव समिति द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा में मुख्य यजमान प्रदीप पाल व रॉकी कश्यप ने परिवार सहित शिव महापुराण का पूजन किया। स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा मां पार्वती प्रकृति स्वरूप है और परमात्मा स्वरुप शिव परम पुरुष हैं। प्रकृति और पुरुष का मिलन आत्मा और परमात्मा का आत्मसात होना ही शिव विवाह है। आत्मा आधार पर प्रत्येक जीव को उतना ध्यान और तप करना चाहिए, जिससे आत्म जागृति हो जाए तथा शिव उसका वर्णन करने के लिए अवश्य आएं। यही शिव विवाह का मूल आधार है। उन्हो...