नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। डीयू के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज (एआरएसडी) में मंगलवार को वार्षिक दिवस और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट और छात्र सोसाइटीज के 'स्वतंत्र वार्षिक प्रतिवेदनों का भी विमोचन किया गया। गवर्निंग बॉडी की चेयरमैन प्रो. महिमा ठाकुर ने छात्रों और शिक्षकों के पूरे वर्ष के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन निरंतर प्रयासों के कारण ही कॉलेज ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि अपनी आत्मा, अपनी संस्था जिससे आप जुड़े हैं और अपने देश और समाज का कैप्टन होना जरूरी है। गवर्निंग बॉडी के कोषाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार अनेजा ने कॉलेज को नई पहलों की खोज करने और उनमें सफलता प्राप्त करने के लिए बधाई दी। उनका मानना था कि आत्मा राम सनातन धर्म महाविद्यालय इस मामले...