गोरखपुर, मई 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आत्मारामनगर वार्ड के अंधियारी बाग दक्षिणी में निराश्रित श्वानों का आतंक बढ़ गया। पिछले तीन दिनों में श्वानों ने कई बच्चों को काट लिया है। पार्षद अभिषेक शर्मा के अलावा अन्य लोगों की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने इलाके से 20 श्वानों को पकड़ा। इन सभी को एबीसी सेंटर लाया गया है। शहर में निराश्रित श्वानों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। न सिर्फ श्वानों द्वारा लोगों को दौड़ाया जा रहा है, बल्कि लोगों और बच्चों को काटा भी जा रहा है। आत्माराम नगर वार्ड इलाके के अंधियारी बाग इलाके में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार श्वानों द्वारा लोगों को दौड़ाया जा रहा है। वार्ड के अभिषेक, आयशा, सीटू यादव, सोनू व अन्य बच्चों को श्वानों ने काट लिया है। वार्ड के पार्षद अभिषेक शर्मा ने बताया कि वार्ड में कई बच्चों को निराश्रित...