रुद्रप्रयाग, जुलाई 7 -- रुद्रप्रयाग। वर्ष 2013 की आपदा में केदारनाथ धाम में मृत यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए बदरी-केदार मंदिर समिति एवं केदारसभा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कर रही है। 25 जुलाई से 1 अगस्त तक होने वाली कथा में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि केदारनाथ धाम वर्ष 2013 की आपदा में मृत सभी लोगों की आत्मा की शांति के लिए 25 जुलाई से 1 अगस्त तक श्रीमद् भावगत कथा होगी। इस आयोजन में जो भी यात्री पहुंचेंगे उनकी समस्त व्यवस्थाएं केदार सभा और बीकेटीसी द्वारा की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...