अमरोहा, अक्टूबर 1 -- अमरोहा, संवाददाता। आत्महत्या से जुड़े चर्चित मामलों में लापरवाही बरतने पर एसपी ने दोनों मुकदमों के विवेचकों को निलंबित कर दिया है। इन दोनों पर आरोपियों से मिलीभगत के आरोप लग रहे थे। शिकायतों के बीच आरोपियों से सांठ-गांठ की चर्चाएं पुलिस अफसरों के कानों तक पहुंच रही थीं। हैंडलूम कारोबारी गुफरान की विवेचना में लापरवाही की गाज एसएसआई अभिलाष प्रधान पर गिरी है तो वहीं पीएसी से रिटायर्ड सीओ ताहिर उस्मानी के बेटे राहिल से जुड़े सुसाइड केस में ढिलाई पर इंस्पेक्टर क्राइम रणदीप सिंह पुंडीर नप गए हैं। गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर दोनों मुकदमों में आरोपी पक्ष हाइकोर्ट से चार्जशीट तक स्टे ले आया था। इसके बाद से दोनों के परिजनों में पुलिस की कार्यशैली को लेक्स गुस्सा था। बीती 24 अगस्त को शहर के मोहल्ला नल नई बस्ती निवासी हैंडलूम कारो...