मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर आत्महत्या की अवधारणा में सकारात्मक बदलाव विषय पर व्याख्यान एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के बैनर तले एनएसएस व सेहत केंद्र के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार और अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य वक्ता एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि आत्महत्या करने वालों की प्रवृति को समझकर समाधान का विकल्प तैयार कर जागरूकता फैलाना चाहिए। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो. रेहान अशरफ ने कहा कि किसी को भी आत्महत्या नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इस जगत में जीवन का बहुत महत्व है। डॉ. रवियांश कुमार ने भी अपने विचार रखे। दर्शनशास्त्र विभ...