पिथौरागढ़, सितम्बर 10 -- डीडीहाट। संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर भाषण प्रतियोगिता हुई। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को आत्महत्या रोकथाम के प्रति जागरूक किया। आत्महत्या रोकथाम को लेकर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजन हुआ। जिसमें खुशी मेहता ने प्रथम स्थान, योगेंद्र ने दूसरा, रिधिमा व मोहम्मद अनस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मनोविज्ञान के असिस्टेंट प्राफेसर डॉ. विवेक आर्या ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डा.सारिका वर्मा, डा. मनोज कुमार रहे। इस दौरान डॉ.सुधीर तिवारी, डॉ.दिनेश कोहली, डॉ. शुभम सहित अन्य शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...