हाजीपुर, जून 17 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। सोमवार को 35 वर्षीय व्यक्ति की फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में मृतक के छोटे भाई ने राजापाकर थाने में आवेदन देकर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में मृतक के छोटे भाई नितेश कुमार ने बताया है कि मेरा भाई चंदन सिंह वर्ष 2016 में राजापाकर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में जमीन खरीद कर व मकान बनाकर अपनी पत्नी सुषमा कुमारी के साथ रहते थे। उस समय भाभी सुषमा जीविका कार्यालय राजापाकर में काम करती थीं। वर्ष 2023 में सुषमा कुमारी का तबादला पातेपुर में हो गया। मेरा भाई पटना में चालक का काम करते थे और बरियारपुर भी आते जाते रहते थे। इधर सुषमा कुमारी व महनार थाना क्षेत्र के चमरहरा निवासी उनके पिता भूपेंद्र सिंह भाई चिरंजीव कुमार व प्रकाश कुमार मेरे भाई के साथ बराबर गाली-गलौज करते थे औ...