अररिया, अप्रैल 30 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पंचायत राज विभाग के लेखापाल सह आईटी सहायक विकास कुमार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में गले में रस्सी लगाकर पंखा से लटक कर आत्महत्या करने के मामले में सोमवार की शाम मृतक विकास कुमार के पिता व जोगबनी खजुरबाड़ी निवासी सुरेन्द्र चौधरी ने कुर्साकांटा थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि कुर्साकांटा पंचायत सरकार भवन में अपने कार्यालय कक्ष में गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। इधर थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि पिता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...