चाईबासा, मई 10 -- आदित्यपुर। अनिल महतो आत्महत्या मामले में सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने जांच पुलिस पदाधिकारी अनीता सोरेन और आरक्षी आरक्षी भीमसागर मुर्मू को निलंबित कर दिया है। इधर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गमहरिया सीओ अरविंद कुमार बेदिया की उपस्थिति में गठित मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद दोपहर अनिल महतो का शव आदित्यपुर पान दुकान, मार्ग संख्या 7 स्थित उनके आवास पहुंची जहां से गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा निकाली गई। गौरतलब है कि मृतक के खिलाफ एक महिला ने आदित्यपुर थाना में उसकी नाबालिग बेटी को भड़काने की शिकायत दर्ज करवाया था। जिसके बाद आदित्यपुर थाना पूछताछ के लिए अनिल महतो को फोन कर थाने की सब इंस्पेक्टर अनीता सोरेन ने बुलाया था। जांच के क्रम में अनिल के फोन से कुछ ऐसा मैस...