नोएडा, नवम्बर 24 -- युवती ने 16वीं मंजिल से कूदकर जान दी थी खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में कार्रवाई ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। मिग्शन ट्विंस सोसाइटी में युवती के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी रक्षित को गिरफ्तार कर लिया। युवती के भाई ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुजफ्फरनगर की रहने वाली युवती शालू मिग्शन ट्विंस सोसाइटी में रहती थी। शुक्रवार की रात शालू ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। वह एक बीपीओ में काम करती थी। शालू के साथ फ्लैट में चार अन्य युवक भी रहते थे। मृतका के भाई पिंटू राणा ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया है कि शामली के रहने वाले रक्षित ने उसकी बहन के साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। जब उसने शादी करने से इनकार कर दिया...