बुलंदशहर, मई 24 -- पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या करने वाले युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें युवक ने आत्महत्या से पहले आपबीती बयां कर रहा है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के पिता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव खलीलपुर राठ निवासी अमित कुमार (30) पुत्र सुखवीर की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व सीमा से हुई थी, दंपति का डेढ़ साल का बेटा भी है। शादी के बाद सबकुछ ठीकठाक चल रहा था। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि है अमित ने गांव ही लोकेंद्र के साथ फोन पर बात करते हुए भाभी सीमा को कई बार पकड़ा था। उसके बाद मायके में कई बार फैसले पंचायत हुए, लेकिन भाभी नहीं मानी। बार-बार समझाने के बाद भी पत्नी की बेवफाई इतनी बढ़ गई थी कि ...