गया, सितम्बर 10 -- शहर के गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में बुधवार को मनोविज्ञान विभाग कीर स्टूडेंट्स इन्डक्शन प्रोग्राम के तहत 'विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल, डॉ अफशां सुरैया, डॉ सहदेब बाउरी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ प्रियंका कुमारी, प्रीति शेखर, डॉ प्यारे मांझी सहित उपस्थित प्रोफेसरों ने संयुक्त रूप से किया। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रीति शेखर ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आत्महत्या के कारण व निवारणों पर बिंदुवार प्रकाश डाला। उन्होंने प्रेरणा और प्रोत्साहन को आवश्यक बताया। आत्महत्या को रोकने के लिए प्रेरक वीडियोज दिखाये गये। डॉ शुचि सिन्हा ने कहा कि हमें किसी भी हालात में हार नहीं माननी चाहिए। प्रधानाचार्य ...