गाजीपुर, सितम्बर 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। विश्व आत्महत्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर जंगीपुर थाना क्षेत्र स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य विभाग से मनो- सामाजिक परामर्शदाता डा. गौरव गिरी द्वारा आत्महत्या पर रोकथाम व बचाव के लिए स्कूल के बच्चों को आवश्यक जानकारी देते हुए मानसिक विकार चिंता तनाव संबंधी समस्याओं के प्रबंधन व रोकथाम पर जानकारी दी गई। महिला कल्याण विभाग की सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति द्वारा बाल विवाह, बाल अपराध पोक्सो, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, वन स्टॉप सेंटर, विशेष दत्तक ग्रहण इकाई, वह अन्य विभागीय योजनाओं के विषय में जानकारी दिया।जिला समन्वयक संतोष कुमार सिंह ने हेल्पलाइन नंबर्स चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्य प्रणा...