आगरा, सितम्बर 7 -- थाना एत्माद्दौला के जौहरा बाग में महिला ने पिछले दिनों आत्महत्या नहीं कि बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पति के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं। जौहरा बाग रामबाग की रहने वाली लक्ष्मी देवी की शादी पांच वर्ष पूर्व जिला अलवर के गांव खेरली में रहने वाले राकेश चौधरी के साथ हुई थी। वह तीन वर्ष से जौहरा बाग में ही किराये के मकान में पति के साथ रह रही थी। आरोप है कि शुक्रवार दोपहर दो बजे राकेश ने पत्नी पर दहेज के लिए दबाव बनाया। इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ। पति राकेश ने लक्ष्मी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस और पत्नी के मायके वालों को गुमराह करने के लिए आरोपित ने शव को फंदे से ...