कानपुर, अक्टूबर 31 -- सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बीए की छात्रा के फांसी लगाकर वर्ष 2018 में आत्महत्या करने के मामले में दर्ज अत्महत्या दुष्प्रेरण के मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद एडीजे प्रथम ने आरोपित दो भाइयों को दोषी सिद्ध होने पर पांच साल के कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही दोनों पर दस-दस हजार रुपये जुर्माना भी किया। सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बीए की तेइस साल की छात्रा ने गांव के ही रहने वाले संजू व सोनू पुत्र गण अनोखे लाल की हरकतों से परेशान करने से क्षुब्ध होकर 17 मार्च 2018 को गांव के बाहर एक खेत में खड़े पेड़ में ंफांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखने के साथ ही अपने हाथ में भी दोनों भाइयों संजय व सोनू को ही अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। इस मामले में छात्रा के भा...