सिद्धार्थ, मई 19 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के भानपुररानी गांव के टोला चुल्हईडीह में शनिवार को एक महिला के फंदे से लटक कर जान देने के मामले में मृतका के पिता ने तहरीर देकर बेटी के पति पर शराब पीकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। भवानीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर के टोला नौडिहवा निवासी राम सागर यादव पुत्र राम अनंदे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपने पुत्री रेनू की शादी बैजनाथ यादव पुत्र केसरी प्रसाद यादव निवासी चुल्हईडीह भानपुररानी के साथ अप्रैल 2015 में की थी। पिता ने आरोप लगाया कि उसके दामाद बैजनाथ यादव व रेनू से कोई लड़का न पैदा होने के कारण शराब पीकर बेटी को मारता पीटता था। शिकायत मेरी बेटी हम लोगों से करती थी लेकिन हम लोग समझा बु...